Recent Updates
Nishad Kumar wins silver in high jump T47 category Nishad Kumar, alumnus of Saraswati Vidya Mandir Katauhad Khurd (Vidya Bharati): Won the silver medal in the men's T47 high jump event at the #ParisParalympics2024. Heartiest congratulations and best wishes from the Vidya Bharati family. (PHOTO) Nishad Kumar of Team India competes during the Para Athletics - Men’s High Jump - T47 Final on day Four of the Paris 2024 Summer Paralympic Games at Stade de France on September 01, 2024, in Paris, France.
मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार 2023 के कस्बे के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य को मख्यमंत्री ने सम्मानित किया। मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार से कस्बे के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के प्रधानाचार्य अनिल मिश्रा को मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किए जाने से नगर ही नही जनपद भी अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा है। गुरुवार को शिक्षक दिवस पर गोरखपुर में अध्यापको को सम्मानित करने के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कॉलेज के प्रधानाचार्य अनिल मिश्रा को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अध्यापक पुरस्कार देकर सम्मानित किया इसके साथ ही पच्चीस हजार रुपए की धनराशि भी उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कार स्वरूप प्रदान की। प्रधानाचार्य ने बताया कि इस पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर विद्यालय के सभी शिक्षकों का योगदान है। उन्होंने कहा कि उनके परिश्रम से विद्यालय ने परीक्षा परिणामों में कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। लगातार प्रदेश समेत जनपदीय सूची में विद्यालय के छात्रों का दवादबा कायम है। प्रबंधक प्रदीप गुप्ता एवं विद्या भारती कानपुरप्रान्त के प्रदेश निरीक्षक श्री अयोध्या प्रसाद मिश्र जी ने प्रधानाचार्य को शुभकामनायें देते हुए उन्हें बधाई दी।
विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज पिथौरागढ़ के चार पूर्व छात्रों का पीसीएस में चयन। सुनील कार्की उप शिक्षा अधिकारी, धीरज कार्की जिला सूचना अधिकारी, रोहित दुबडिया जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं शैलेंद्र जोशी खंड विकास अधिकारी के पद पर चयनित हुए हैं।
About Us | Alumni | Achievements | Sponsor | Contact Us
About
About Us
Team
Achievements
Contact Us
Engage
Sponsor
Collaborate
Events
Others
Gallery
News Media
Blog
Newsletter
Copyright© 2024-25. VBFA. All Rights Reserved.
Terms and Condition | Privacy Policy
Powered By